गुरदासपुर : गुरदासपुर के सरहदी क़स्बा डेरा बाबा नानक के गांव धर्मकोट मे लगे आबाद कैम्प में पंजाब के राजपाल बनवारी लाल प्रोहित पहुंचे। इस कैम्प मैं उन्होनें सरपंचों और लोगों की मुश्किलों को सुना और उन्हें हल करने का भी भरोसा दिया। पंजाब के राज्यपाल बनवाली लाल परोहिल ने डेरा बाबा नानक हलके के गांव धर्म कोट के स्कूल में लोगो की मुस्कले सुनी और इस मौके उन्होंने ने कहा मैने लोगो की मुश्किलें सुनी है और उनको समझने की भी कोशिश की है, नशे के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा की पहले से ही नशा रोकने के लिए गावो में कमेटीया बनाई है जो नशे को रोकने का काम कर रही। उन्होंने ने कहा की आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हमे सब के साथ रल मिल कर काम करेगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे साथ मुकाबला तो नही कर सकता पर नशे की लत लगाकर हमारे देश को कमजोर करना चाहता है। हम ऐसा नहीं होने देगे, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। इस के बाद उन्हें करतारपुर कोरीडोर का भी दौरा किया और वहां के अदिकारीओ के साथ मीटिंग भी की।