लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग नामाकंन भरेंगे। नामाकंन भरने को लेकर आज राजा वड़िंग ने रोड शो रद्द कर दयि है। राजा वड़िंग ने सुरजीत पातर के आज अंतिम संस्कार के चलते रोड शो रद्द किया है। वहीं नामाकंन भरने से पहले एक बार फिर से राजा वड़िंग का विरोध हुआ। दरअसल, एक बार फिर से दंगा पीड़ितों द्वारा यह विरोध किया गया है। इस दौरान आज महिलाओं द्वारा राजा वड़िंग वापिस जाओ के नारे लगाए गए। वहीं गद्दार के पोस्टर हाथ में लेकर दंगा पीड़ितों द्वारा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
बता दें कि आज पंजाबी कवि व साहित्यकार सुरजीत पातर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जिसमें पंजाब के अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सीएम भगवंत मान, संत सींचेवाल और अन्य विभिन्न पार्टियों के राजनेता पहुंचे। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने अपना नामांकन दाखिल करने और रोड शो का कार्यक्रम था। जिसे उन्होंने रद्द कर दिया। राजा वडिंग ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने समर्थकों को जानकारी दी कि वह आज के दिन रोड शो नहीं निकालेंगे। वहीं रोड शो को लेकर समर्थकों की जो तैयारी थी उसे लेकर वड़िंग ने माफी मांगी। उन्होंने बताया कि सुरजीत पातर का अंतिम संस्कार को लेकर ये रोड शो कैंसिल करना पड़ा है।