बठिंडाः एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। गैंगस्टर जसविंदर सिंह उर्फ घोड़ा की मां राजप्रीत कौर और गांववासियों ने इसे झूठा बताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। मंगलवार को गैंगस्टर जसविंदर सिंह घोड़ा की मां राजप्रीत कौर और गांववासियों के साथ मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह बेटा जसविंदर घर में मौजूद था। कुछ देर बाद पुलिस की एक टीम घर में दाखिल हुई और उसे उठाकर ले गई। शाम को पता चला कि पुलिस ने फर्जी मनगढ़त कहानी बनाकर बेटे जसविंदर के पैर पर गोली मारकर एनकाउंटर दिखा दिया है।
यह पूरा मामला बिल्कुल झूठा है। गैंगस्टर की मां ने आरोप लगाया पुलिस ने अपने पास से ही हथियार और मोटरसाइकिल उनके बेटे और साथी बुधराम पर लगाए हैं। बेटे के पास कोई हथियार नहीं था। गांव जज्जल के पूर्व सरपंच जगदेव सिंह ने कहा कि जसविंदर को घर से ले जाने की घटना घर के समीप स्थित आटा चक्की में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई होगी। इसका पता चलते ही पुलिस वाले सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जसविंदर पर केस जरूर दर्ज है, लेकिन एनकाउंटर की कहानी फर्जी है।
वहीं, दूसरी तरफ सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर तरलोचन सिंह ने कहा कि आरोपी जसविंदर की मां राजप्रीत कौर और ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके घर से गोली सिक्का भी बरामद किया है लेकिन अभी इस मामले में उसे शामिल नहीं किया है।