अमृतसरः तरनतारन के गांव पलासौर के पास पैट्रोल पंप के कारिंदो से कैश लूटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव पलासौर के पास पैट्रोल पंप स्विफ्ट कार में सवार होकर आए दो व्यक्ति पंप के कर्मियों से पिस्तौल के बल पर 21 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्तियों ने बताया कि देर रात भिखीविंड रोड़, पलासौर के पास उनके पंप पर दो स्विफ्ट कार सवार व्यक्ति पैट्रोल डलवाने के लिए आए थे। जहां कार में तेल डलवाने के बाद उक्त व्यक्तियों ने पिस्तौल निकाल ली।
जिसके बाद पिस्तौल के बल पर उनसे 21 हजार रुपए लूटकर भिखीविंड की ओर चले गए। पंप मालिकों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कमलजीत सिंह पुलिस बल के साथ पंप पर पहुंचे और कारिंदे के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी ने कहा कि सड़क पर सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।