फाजिल्का : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क और आवास निर्माण और शहरी विकास विभागों के मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने रविवार को फाजिल्का में श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन किया। यह मूर्ति एमसी कालोनी के अरोड़वंश पार्क में स्वः श्रीमती जयदेवी और स्वः श्री गोकल चंद वधवा और स्वः श्री अश्वनी वधवा की याद में श्री अरोड़वंश वैलफेयर सोसायटी की तरफ से स्थापित की गई है।
इस मौके पर बोलते हुये कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि हमारी अमीर विरासत है और अरोड़वंशियों ने अपनी काबलीयत के साथ समाज में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है और नयी पीढ़ी को इतिहास से अवगत होना चाहिए। उन्होंने अरोड़वंश भाईचारे की तरफ से टैक्स के रूप में सरकारी खजाने में डाले योगदान के लिए भी भाईचारे की सराहना की। उन्होंने फाजिल्का के विकास के लिए पंजाब सरकार की तरफ से हर सहयोग देने का भरोसा भी दिया।