मोहालीः पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्लॉट घोटाला मामले में पीएसआईडीसी के कार्यकारी डायरेक्टर एसपी सिंह को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एसपी सिंह को उनके पिता के अंतिम संस्कार के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार एनएस परवाना के बेटे हैं जिनका शनिवार को मोहाली के फेज 6 श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
जि़क्रयोग्य है कि पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने वीरवार को पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और आईएएस अधिकारी नीलमा समेत पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पीएसआईडीसी) के 10 सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ औद्योगिक प्लाट को एक डिवेल्पर (रियाल्टार), कंपनी को तबदील करने, आवंटित करने और प्लॉट काटकर टाउनशिप की स्थापित करने की मंजूरी देने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। इनमें कार्यकारी डायरेक्टर एसपी सिंह का नाम भी शामिल है। इस केस में रियाल्टार फर्म गुलमोहर टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड के तीन मालिकों, भागीदारों को भी नामजद किया गया।