लुधियानाः लाडोवाल थाने के सामने पीआरटीसी कर्मचारियों और कार चालक से झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जहां दोनों में हुए झगड़े के बाद पीआरटीसी के कर्मियों ने चारों तरफ हाईवे जाम कर दिया है। इस दौरान रास्ते में बसें खड़ी होने से लोग परेशान हो रहे है। वहीं पीआरटीसी के कर्मी लोगों से और मीडिया से उलझते भी दिखे। इस हंगामे की वीडियो भी सामने आई है। दोनों पक्षों द्वारा काफी हंगामा किया जा रहा है। वहीं कार चालक ने बताया कि वह हाईवे से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक पीआरटीसी के कर्मी ने कट मारकर गाड़ी उसके आगे लगा दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा हो गया।
वहीं कार चालक का कहना है कि बस के कंडक्टर के पास सरकारी कर्मी होने का कागज पत्र नहीं मिला। कार चालक का आरोप है कि उक्त पीआरटीसी का व्यक्ति कह रहा हैकि वह छुट्टियां काटने के लिए आया है। कार चालक ने कहाकि जिसके बाद उक्त पीआरटीसी के कर्मी अन्य बस चालकों के साथ मिलकर गुंडागर्दी करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लग गए। वहीं बस कर्मी जश्नदीप ने कहाकि मीडिया कर्मी की गाड़ी थी जिसके साथ टक्कर होने को लेकर विवाद हुआ है। वहीं राहगीरों ने कहा कि बस कर्मी ने अन्य बस चालकों को बुलाकर चारों तरफ जाम लगा दिया है और आम जनता को बस कर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर नेशनल हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जाम लगने से भीषण गर्मी के कारण लोगों में हाहाकार मच गया। रोड जाम होने की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर रवि कुमार वह हवलदार होशियार सिंह की टीम पहुंची। उनके द्वारा दोनों पक्षों को थाना लाडोवाल में ले जाया गया, इसके बाद ट्रैफिक जाम खोला गया।