लुधियाना : गांव मोही की एक महिला ने देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। मरने वाले डेढ़ महीने की गर्भवती थी।उसके पहले 2 बच्चे है। मृतक महिला की पहचान अमरजीत कौर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार महिला की शादी करीब 6 साल पहले हुई। मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला। हालत बिगड़ती देख अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी देते हुए पति सतनाम ने कहा कि पत्नी को काफी कमजोरी महसूस हो रही थी। गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर के पास वह चैकअप करवाने गए। डाक्टर ने उनसे कहा कि अमरजीत को काफी कमजोरी है। उन्होंने उसके ग्लूकोज की बोतल लगा दी। बोतल के बाद पत्नी को अधिक दर्द शरीर में होने लगा। उसने जब उस डाक्टर से दर्द अधिक होने का कारण पूछा तो उसने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया।
उसने अमरजीत के दो टीके लगाए। सतनाम ने कहा कि डाक्टर ने उनसे कहा कि एक टीका ठंडा है और दूसरा दर्द कम करने वाला है। टीका लगने के बाद दर्द अधिक बढ़ गया। हालात बिगड़ते देख उस क्लीनिक के डाक्टर ने अस्पताल ले जाने के लिए कहा लेकिन पत्नी ने दम तोड़ दिया। सतनाम मुताबिक उसके दो बच्चे है, बेटा और बेटी। पत्नी की मौत किन कारणों से हुई है, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।