बटालाः अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है। हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हुए दुर्व्यवहार पर राजनेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं। कंगना रनौत के मुताबिक उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिलाकर्मी कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारा गया है। इसके बाद से पंजाब के लोग CISF महिलाकर्मी के पक्ष में उतर रहे हैं।
पंजाब में कई जगह कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के पोस्टर लगाकर उसका समर्थन किया जा रहा है। इस पोस्टर में उपर महिला कांस्टेबल की फोटो लगाकर नीचे पंजाब की शेरनी लिखा हुआ है। इस घटना के बारे में किसानों से बात की गई तों उन्होंने कहा कि कंगना ने धरने पर बैठे किसानों के बारे में गलत शब्दावी का प्रयोग किया था, उन्हैं एसा नहीं करना चाहिए था, उन्होंने धरने पर बैठे किसानों को खालिस्तानी कहकर उनकी तूलना आतंकवादीयों से की थी। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की बेटी को सलाम करते हैं, जिसने पंजाब के किसानों के बारे में और अपनी मां के बारे में गलत शब्दावली का प्रयोग करे वाली को सबक सिखाया है।
उन्होंने कहा की पंजाब की बेटी कुलिवंदर कौर ने अपनी ड्युटी की है, और उसपर ड्युटी निभाने के कारण पर्चा हो गया लेकिन जिन अफ्सरों ने धरने पर बैठे किसानों पर गोलियां चलाई उनपर सरकार ने आज तक कोई कारवाई नहीं की है।अगर उस समय उन लोगों पर कोई एक्शन लिया जाता तो आज यह घटना न होती।