नंगल : पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चलाया। इलाकानिवासियों से मिल रही शिकायतों के आधार पर नंगल पुलिस ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। लेकिन पुलिस के निशाने पर था बीबीएमबी का स्टाफ क्लब के लोग दिन भर ताश के रूप में जुआ खेलते थे।
आज के सर्च अभियान का नेतृत्व खुद थाना नंगल के प्रभारी इंसपेक्टर रजनीश चौधरी कर रहे थे। इस मौके पर स्टाफ क्लब में ताश खेल रहे लोगों को यह चेतावनी देकर वहां से भगाया गया। उन्होंने कहा कि कि अगर फिर वहां ताश खेलते पकड़े गए तो संख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।