लुधियाना : सोशल मीडिया पर रोजाना ही तरह-तरह ही वीडियो वायरल होती रहती है। ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है। एक जिम इन्फ्लुएंसर की सोशल मीडिया पर रील काफी वायरल हुई। इस वीडियो में वह आधी रात को सड़कों पर जिम एक्सरसाइज करता है और रील बनाता है। वीडियो में एक जगह वह अंडर ब्रिज के अंदर पुश-अप लगा रहा है। घंटाघर के सामने एलिवेटेड पुल पर भी उसने टी-शर्ट उतार कर रील बनाई।
वीडियो में वह हाथ छोड़कर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है। ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारियों की संज्ञान में जब उक्त मामला आया तो उन्होंने तुरंत उसका चालान काटने के आदेश दिए। पुलिस इस जिम इन्फ्लुएंसर की तलाश कर रही थी। देर शाम उक्त युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने युवक की कावासाकी निंजा बाइक भी जब्त कर ली है।
पुलिस ने इस जिम इन्फ्लुएंसर की इंस्टाग्राम ID सर्च की तो पूरा मामले सुलझ गया। ट्रैफिक जोन इंचार्ज दीपक ने बताया कि लगातार ट्रफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। यदि कोई नियमों के विपरित जाकर वाहन चलाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने वालों पर एक्शन लिया जा रहा है। सड़कों पर रील बनाने अपराध है।