लुधियाना: चुनाव से एक दिन पहले पैलेस के पास शराब बांटने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूत्रों से मेरी जानकारी के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो उक्त व्यक्ति शराब की पेटियां बंद पैलेस में फेंक कर फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने बैंड पैलेस के गेट बांधकर अंदर से शराब की 50 पेटियां बरामद की है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार राजा वडिंग ने आप पार्टी पर जमकर निशाने साधे हैं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने भी शराब की पेटियां बरामद होने पर सोशल मीडिया के जरिए जमकर भड़ास निकली है। इस दौरान मौके पर बड़ी हंगामा हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि 50 पेटी से अधिक शराब पुलिस ने बरामद की है।
