मोगा : एसएसपी अंकुर गुप्ता आईपीएस ने मोगा में ज्वाइन करते ही नशा तस्करों के नाक में दम कर दिया है और नशा तस्करों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। गांव दौलेवाल में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गांव में रेत की खड्ड में खड़ी महिंद्रा पिकअप वैन में भारी मात्रा में चूरा पोस्त है। अगर छापेमारी की जाए तो नशा तस्कर को चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया जा सकता।
जिसके बाद पुलिस पार्टी ने छापेमारी की तो नशा तस्कर पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने महिंद्रा पिकअप वैन को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो 30 बोरियां डोडा पोस्त की बरामद की है, जो कुल 6 क्विंटल डोडा पोस्त है। पुलिस ने डोडा पोस्त को कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की नशा तस्करों की पहचान हो चुकी है।
आरोपी की पहचान इंद्रजीत सिंह और जोग्गा सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पकड़ी गई डोडा पोस्त को मानयोग अदालत में पेशकर, आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।