लुधियाना: दीप नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने एक कोठी में छापेमारी की। इस छापेमारी दौरान पुलिस ने उक्त कोठी से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया है। जिसके बाद डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने पटाखों गाड़ी में लोड कर थाने ले गई।
फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बयान नहीं दिया है और ना ही अभी तक पता चला है कि उक्त कोठी किसकी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर के अंदर पटाखा स्टोर किया हुआ है। इस गुप्त सूचना के बाद पुलिस पार्टी उक्त कोठी में पहुंची और चैकिंग के दौरान कोठी से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।