श्री मुक्तसर साहिबः मुक्तसर व मलोट पुलिस ने संयुक्त रूप से मलोट के स्काई मॉल में रेड करके स्पा सेंटर की आड़ में दो सेंटरों पर चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का राजफाश किया। पुलिस ने 8 युवतियों व छह लड़कों सहित 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं। थाना सिटी मलोट में सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त 16 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई इंस्पेक्टर कुलदीप कौर व थाना सिटी प्रभारी करमजीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है।
थाना सिटी मलोट की प्रभारी सब इंस्पेक्टर कर्मजीत कौर ने बताया कि इस पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मलोट के स्काई मॉल में कुछ लोगों द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने पूरी योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीम के साथ मॉल में चल रहे दो स्पा सेंटरों में रेड की गई। पुलिस टीम ने वहां मौके से 8 युवतियों व 6 लड़कों को काबू किया गया। स्पा सेंटर संचालकों से दस्तावेज दिखाने को कहा गया जोकि नहीं दिखा पाए। वहीं, 2 आरोपी फरार हैं। मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।