एसएस नगर। मोहाली एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए फरीदकोट पुलिस के एक कर्मचारी को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ मोहाली ने फरीदकोट के थाना सिटी में तैनात सिपाही गुरमीत सिंह हौलदार और उसकी महिला साथी को भी आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सिपाही गुरमीत सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। वहीं, उसकी महिला साथी जिस पर पोलो स्ट्रीट पर पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी में करीब छह मामले दर्ज हैं। जिसको मोहाली एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।