लुधियानाः पंजाब में भले ही पंजाबी गायकों पर गन कल्चर को प्रमोट करने के लिए पुलिस द्वारा बैन किया गया है, लेकिन खुद पुलिस कर्मी गन कल्चर को प्रमोट करने में लगे हुए है। ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी पहने हुए वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी गैंगस्टर थीम के एक गीत पर पिस्टल दिखाता हुआ नजर आ रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी मुताबिक पुलिस कर्मचारी का नाम अपनी फेसबुर आई.डी B.J रंधावा नाम से बनाई है। उसने जो पिस्टल के साथ गीत शेयर किया है उसके बोल है-घर दे हालात मसा चेंज होये आ, नहीं तां भलेयां टाइमां च कोई मार देना सी, करी बाबे दा शुक्र असी गए हां सुधर,नहीं तां जे पहलां वाले हुन्दें गड्डी चाढ़ देना सी। एक पुलिस कर्मचारी के द्वारा गैंगस्टर थीम के गीत पर इस तरह की पोस्ट शेयर करने से पुलिस की छवि को भी धक्का लगा है।
सूत्रों से पता चला है कि जिस पुलिस कर्मचारी की वीडियो वायरल हुई है, वह कांग्रेस के एक पूर्व विधायक का गनमैन है और वह विधायक कुछ समय के लिए आप पार्टी में भी शामिल हुआ था, लेकिन उसके बाद वह दोबारा कांग्रेस पार्टी में वापिस आ गया। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं कांग्रेस नेता के पीए से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला छाड़ दिया कि उसे मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि गनमेन उनके साथ लगा है या नहीं।
हैरानी की बात यह है कि पीए से बातचीत होने के कुछ ही मिनटों के बाद उस पुलिस कर्मचारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट को हटा दिया। वहीं इस मामले को लेकर जब पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने सख्त रवैय्या अपनाते हुए कहा कि हथियारों को सोशल मीडिया पर किसी को भी प्रमोट करने की इज्जाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि पता किया जाएगा कि पुलिस कर्मचारी किस जगह डयूटी कर रहा है। जिसके बाद वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।