मोगाः पंजाब भर में पंजाब पुलिस दुवारा आपरेशन विजिल 2 चलाया गया है। इस आपरेशन के तहत पुरे पंजाब में चेकिंग की जा रही है वही जिला मोगा के एस एस पी जे. एलिचेलियन के साथ जहा चार एस पी और पांच डी एस पी के इलावा जिले के 444 पुलिस जवान चेकिंग के लिए तेनात किए गए है।
वही पुलिस दुवारा मोगा के बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड वाली जगहों पर चेकिंग की गई वही यह आपरेशन पुरे जिले में शाम 4 बजे तक चला इसकी जानकारी मोगा के एस एस पी ने मीडिया को दी।