खरड़ः सरेआम शराब पीने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। खरड़ के बाजारों में खुलेआम शराब पी रहे लोगों पर डीएसपी करण संधू ने अपनी टीम के साथ लोगों के चालान काटे है। मौके पर SHO सिटी खरड़ और SHO सदर भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।
इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने भी लेकर पहुंची। डीएसपी खरड़ ने लोगों को चेतावनी देते कहा कि अगर कोई दोबारा खुलेआम बाजारों में शराब पीता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजारों में लोग अपनी फैमली के साथ पहुंचते है ज्यादातक परिवार में महिलाएं होती है।
ऐसे में बाजारों में खुलेआम शराब पीना ठीक नहीं है। जिसके तहत पुलिस लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाती रहेगी। अगर कोई भी नियमों की उल्लंघना करता पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।