पठानकोट/अनमोलः जिला पठानकोट एक बार्डर एरिया होने की वजह से पठानकोट ओर सुजानपुर रोड पर पुलिस की तरफ से नाका लगाया गया था। एक तरफ पंजाब और दूसरी ओर जम्मू बार्डर की हद पड़ती है। पुलिस की ओर से जो गाड़िया सुजानपुर से पटनकोट को एंटर होती है उनको पुलिस की ओर से चेक किया गया और बुलेट मोटर साइकल जो पटके मरते है उनके सिलंसर चेक किए गए और पुलिस की तरफ से चालान भी काटे गए। कुछ लोगो को ट्रैफिक नियमो की पालना करने को भी कहा गया ताकि कोई घटना ना हो सके।