चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह की तालाश में जहां पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं बीते दो दिन में अमृतपाल सिंह ने 2 वीडियो और एक ऑडियो जारी कर प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। अमृतपाल इस समय 14 दिन हो गया लेकिन अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से दूर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए बीते दिन होशियारपुर में ड्रोन की भी मदद ली गई। वहीं पुलिस होशियारपुर में इनोवा बरामद होने के बाद अब एक स्विफ्ट कार की तलाश कर रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि वह होशियारपुर में अपनी इनोवा कार छोड़ उस गाड़ी से फरार हुआ था।
वहीं दूसरी ओर अमृतपाल सिंह को लेकर संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का बड़ा बयान सामने आया है। सासंद मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर वह बॉर्डर था, तो नेपाल जाने की क्या जरूरत थी, रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है। मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो ISI उसे गले लगा लेती।