लुधियाना – चीमा चौक नजदीक घोड़ाछाप कालोनी में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। बीती रात पुलिस होमगार्ड, उसके बेटे और भाभी पर इलाके के कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घायलों की पहचान साजन कुमार, लवसागर और मंजीत के तौर पर हुई है। साजन कुमार ने बताया कि वह लुधियाना की सेंट्रल जेल में पुलिस होमगार्ड तैनात है। वह डॉ अंबेडकर नगर में तीसरी मंजिल पर रहता है।
Punjab : पुलिस होमगार्ड के परिवार पर तेजधार हथियारों से हमलाhttps://t.co/7glFgBNge8#Punjab #Breaking pic.twitter.com/jD2PWravsq
— Encounter India (@Encounter_India) August 27, 2024
गत रात करीब 8 बजे वह बाजार से सामान लेकर घर लौटा। जैसे ही वह सीढ़ियां चढ़ने लगा तो उसने देखा कि सीढ़ियों में इलाके के युवक नशे का सेवन कर रहे थे। उसने उन्हें नशा करने से मना किया, तो उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
मामला शांत करवाने आए उसके बेटे लवसागर व छोटे भाई की पत्नी मंजीत भी बुरी तरह से घायल हो गये। साजन ने कहा कि उसके सिर में ज्यादा गहरी चोट आई है। खून से लथपथ परिवार सदस्यों का सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया गया। पुलिस को इस मामले में शिकायत दे दी है।