बठिंडा : जिला पुलिस ने यस बैंक में चोरी करने की कोशिश करने वाल को 2 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है। इस मामले बारे डीएसपी इन्वेस्टिगेशन के पीपीएस राजेश शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड बठिंडा, नजदीक यस बैंक, एरिया कोतवाली में चोरी के प्रयास का पता लगाने के लिए बठिंडा पुलिस ने तकनीकी आधार पर सीआई.ए स्टाफ-2 और अलग-अलग टीमों का गठन किया।
जिसके बाद सीसीटीवी की फुटेज और खुफिया सूत्रों की मदद से आरोपी को बस्ती बीर तालाब बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बिंता सिंह उर्फ भिंदा पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बीर तालाब बस्ती नंबर 2 बठिंडा के रूप में हुई है।