बठिंडाः आए दिन बदमाशों की ओर से फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला बठिंडा से सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति से वाट्सएप काल के द्वारा फिरौती मांगी है। काल करने वाले बदमाशों ने खुदको बंबीहा ग्रुप का सदस्य बताया था। उन्होंने व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाई करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने व्यक्ति को काल कर फिरौती मांगते हुए कहा कि वह बंबीहा गैंग के सदस्य हैं। व्यक्ति ने बताया कि बदमाशों ने काल पर कहा कि उन्होंने पहले हरमन कुलचेवाले को मार डाला है और अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वे उसे भी मार देंगे। जिसके आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए बठिंडा पुलिस के सीआईए स्टाफ-1 बठिंडा की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उक्त मामले में परमिंदर सिंह उर्फ गौलू पुत्र अमर सिंह ओर सुशील कुमार उर्फ टिकोल को नामज़द किया गया। आरोपीयों के पास से एक पिस्तौल 32 बोर ओर 04 जिंदा रोंद बरामद किये। घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।