होशियारपुर/अनिकेत: पंजाब भर में मिशन अमृतपाल को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और होशियारपुर में पुलिस अफसरों द्वारा लगातार मुश्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी की जा रही है। जगह-जगह पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकी शहर में अमन कानून की स्थिति बरकरार रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कर्मियो ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से पुलिस के कंट्रोल में है और पुलिस मुशतेदी के साथ अपनी ड्यूटी में जुटी है पुलिस अफसरों ने आम जनता को अफवाह पर यकीन न करने को कहा है और ये आश्वासन दिलाया की पुलिस हर तरह से उनकी सेवा के लिए हाजिर है और उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी मुश्तेद है।