रोपड़ः पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के गुर्गे से 11 पिस्तौल और कारतूसों की खेप बरामद की है। स्वतंत्रता दिवस से पहले यह खेप पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू को गिरफ्तार कर लिया है। काबू किया गया आरोपी जग्गू भगवानपुरिया गुट का बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए रोपड़ के एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े खरड़ निवासी मलकीत सिंह उर्फ बिल्ला को मार्च महीने में 5 देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया था। कैटेगरी ए के गैंगस्टर मलेरकोटला निवासी बूटा खान उर्फ बागा को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी।
जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पुलिस लगातार फ्लाइंग मार्च निकाल जा रहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। लेकिन स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रोपड़ जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्य को 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में था।