मोगा : पुलिस ने लारेस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी जे एलन चेलियन की और से जानकारी दी गई परवाना नगर के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी वरिंदर कुमार खेड़ा पुत्र संत लाल से लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर 4 लाख की फिरौती की मांग की। पुलिस की ओर से कारवाई करते हुए परवाना नगर के ही हरिंदर सहगल उर्फ हनी पुत्र विनोद सहगल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिटी साउथ में धमकी देने ओर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर लिया। उन्होने कहा के हरिंदर सहगल नशा करने का आदि था और उसको पता था कि वरिंदर कुमार बैंक से रिटायर हुआ है और उसके पास पैसे है। जिस के चलते जल्दी अमीर होने ओर नशे की पूर्ति के लिए उसने फिरौती की मांग की।