गुदासपुर: इलाका फ़तेहगढ़ चूड़ियाँ के अधीन पड़ते गांवों में पुलिस और एक्साइज विभाग संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की। इस दौरान एक्साइज विभाग और पंजाब पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 450 लीटर देसी लहन बरामद की।
बताया जा रहा है किपकड़ी गई लाहन का इस्तेमाल चुनाव मे करने का प्लान था। इस लाहन से सैकड़ों बोतल देशी शराब बनाई जानी थी। देसी शराब से पंजाब में कई लोगों की जाने जा चुकी है। जिनके पास से यह शराब बरामद हुई है। उन पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अलग-अलग गांवों में देसी शराब बनाकर बेची जाती है। पुलिस और एक्साइज विभाग की चुनाव से पहले यह बड़ी बरामदगी है।