नंगल : सीवरेज और पानी की समस्या से परेशान लोग पार्षदों को लेकर विभाग के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड के दफ्तर के सामने लोगों ने नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि उनके वार्ड में पीने के पानी और सीवरेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है। जिसे लेकर वे विभाग से पहले भी बात भी कर चुके है। फिर भी विभाग द्वारा कोई उचित सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते अब उन्हें विभाग के दफ्तर आकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
गुस्साए लोगों ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द ही उनके वार्ड में पानी और सीवरेज की समस्या को दूर नहीं किया तो आने वाले दिनों में उन्हें सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस संबंध में वार्ड के पार्षदों का कहना है कि उनके पास रोजाना लोग पेयजल और सीवरेज की समस्या लेकर पहुंचते है। लेकिन हम क्या करें, विभाग हमारी कोई सुनवाई नही करता और मजबूरन हमें लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यहां आकर देखा तो कमरों में कोई अधिकारी मौजूद नहीं था, कुर्सियां खाली पड़ी थीं और कमरों में ताला लगा हुआ था।
जब इस संबंध में विभाग के कार्यालय में मौजूद कर्मी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां केवल चार लोग काम करते हैं और मैं यहां अभी अकेला हूं और बाकी 3 लोग अपनी ड्यूटी के लिए बाहर गए हुए है। क्योंकि उनकी चुनाव ड्यूटी है। उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें इस धरना प्रदर्शन के बारे में बताया है और उन्होंने कहा है कि वे शाम 4 बजे के बाद आएंगे और आकर पार्षदों और वार्ड के लोगों से बात करेंगे।