लोगों ने जेल में लगे जैमर की रेंज कम करने संबंधी सौंपा मांगपत्र
अमृतसरः पंजाब की जेलों में जैमर लगाने की शुरूआत हो गई है। सबसे पहले अमृतसर के केंद्रीय सुधार घर पर जैमर लगाया गया। जिसको लेकर लोगों को नेटवर्क संबंधी समस्या आनी शुरू हो गई है। जिसके विरोध में लोगों ने केंद्रीय जेल के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि अमृतसर सेंट्रल जेल में जैमर की वजह से आसपास के इलाके में नेटवर्क की समस्या आ रही है। लोगों का कहना है कि कई बार जेल अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवया गया है, कई धरने प्रदर्शन किए गए और मांग पत्र भी सौंपे गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पिछले एक साल से नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ भाजपा नेता ने बताया कि उनके घर के पास जैमर लगाया गया है। जिसके चलते उन्हें मोबाइल नेटवर्क संबंधी समस्या हो रही है। कोई भी फोन आता है तो उन्हें घर से दूर जाकर सुनना पड़ रहा है। इलाकावासियों ने कहा कि जेल की सुरक्षा भी जरूरी है लेकिन प्रशासन को चाहिए की जैमर की रेंज कम की जाए, ताकि इलाकावासी को किसी भी तरह कोई परेशानी न हो सके।
वहीं मौके पर तहसीलदार विकास कुमार ने बताया कि इलाकावासी और भाजपा नेता से बात हो गई है। लोगों की ओर से जो मांगपत्र उन्हें सौंपा गया है वह जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा और उन्हें लोगों की समस्या का जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो जैमर लगाया गया है वह हाइकोर्ट के निर्देशोें पर लगाया गया है।
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जैमर की रेंज घटा दी गई है।