पुलिस ने नशेड़ी को छोड़ा तो लोगों ने किया रोड़ जाम
पटियालाः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अभी भी चिट्टा बेच रहे है। जिसे रोकने के लिए अब लोग खुद प्रयास कर रहे है। इसी के तहत थाना पसियाणा इलाके में आते गांव लंगड़ोई में ठीकरी पहरा लगाने के दौरान चिट्टा बेचने आए एक युवक को लेकर जमकर हंगामा हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक चिट्टा बेचने आया था, जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने इसे छोड़ दिया। इसके विरोध में बीते दिन लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया।
धरने के बाद संगरूर रोड जाम हो गया तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। लोगों की मांग पर डीएसपी के साथ रविवार को बैठक भी रखी गई। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि देर रात गांव में एक युवक नशे की हालत में पकड़ा था, लेकिन पुलिस ने उस पर केस दर्ज नहीं किया। लंगड़ोई ही नहीं बल्कि शेरमाजरा, दूधण गांव व आसपास भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है।