मोगाः पंजाब में क्राइम की वारदातों में एक बार फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर के क्राइम की वारदातों को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लेकिन फिर भी कुछ बेखौफ बदमाश सरेआम गोलियां चला रहे है। वहीं मोगा के धर्मकोट में देर रात सरेआम गोलियां चलाए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मकोट में बस स्टैंड स्थित कुछ व्यक्तियों ने सरेआम 28 वर्षीय व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि शविंदर सिंह सहित 5 व्यक्तियों ने हरप्रीत सिंह और अर्शदीप सिंह पर गोलियां चलाई है। इस वारदात में हरप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत जबकि अर्शदीप गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश के कारण दिया गया। बताया जा रहा है कि उनका पैसों को लेन-देन को लेकर कोई झगड़ा चल रहा था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। ो