लुधियाना : जिले में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी के चलते बिजली और पानी की समस्या से लोग परेशान नजर आ रहे है। जिससे लोग हलकान नजर आ रहे हैं। लुधियाना के गोपाल नगर चौक पर बिजली और पानी की समस्या से लोग परेशान है। मूलभूत सुविधाओं से परेशान इलाकानिवासियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
इलाकानिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 महीने से हम लोग बिजली और पानी की समस्या से परेशान है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को भी शिकायत दी। लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ। इलाकानिवासी ने कहा कि विधायक को भी इस बारे में शिकायत दे चुके है। इस दौरान लोगों ने सरकार से जिले में बिजली-पानी की समस्या दूर करने की मांग की है। लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतर पर प्रदर्शन किया।