लुधियानाः तेजदार हथियार की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला लुधियाना के दुगरी पुल से सामने आया है। जहां रात के समय लुटेरे एक ऑटो ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, तभी राहगीरों ने लुटेरों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि 6 लुटेरे थे और उनमें से तीन को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर ही इस नहर के पास लुटेरे लोगों को लूट का शिकार बनाते है और उन पर हथियारों से हमला भी कर देते है। जिससे कई लोग घायल हो चुके है। आज भी ऑटो चालक को शिकार बनाते हमलावरों ने हमला कर डाला। जिसके शोर मचाने पर मौके पर राहगीरों ने लुटेरों को काबू कर लिया औऱ छितरपरेड़ कर डाली।
वहीं, मौके पर मौजूद पीसीआर कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। लुटेरों को मॉडल टाउन थाने की चौकी आत्मा पार्क में लाया गया है, पूछताछ जारी है।