मुल्लांपुर दाखा: पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। विजीलेंस विभाग ने मुल्लांपुर दाखा के पटवार भवन से एक ठेके पर रखे पटवारी को गिरफ्तार कर उससे 5 हजार नकदी मौके पर बरामद की है। विजिलेंस विभाग के एसएसपीआरपी सिंह संधू दफ्तर में पेश करने के उक्त दोषी को साथ ले गए। गौरतलब है कि यह पटवारी मोहन सिंह पहले कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्हें सरकार ने पटवारी के रूप में रखा था।

आज सुबह गांव दाखा के पूर्व सरपंच वरिंद्र सिंह जौ, जो आम आदमी पार्टी के नेता हैं, पटवार भवन पहुंचे तो उन्होंने अपनी खरीद की गई एक जमीन का इंतकाल दर्ज करवाना था जिसके लिए उक्त पटवारी मोहन सिंह ने उससे 10 हजार रुपए मांगे थे जिसमें उसने उन्होंने आज 5 हजार रुपए देने का वादा किया था।
बाद में सरपंच वरिंदर सिंह सेखों ने हलका इंचार्ज के एनएस कंग को इस बारे बताया तो उन्होंने कहा कि वरिंदर सिंह ने जब पटवारी मोहन सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी तो हलका इंचार्ज ने रिश्वत के नोट बरामद किए और और उन्होंने मीडिया को बुलाकर ये सारे नोट दिखाए और मौके पर पकड़े गए पटवारी मोहन सिंह को विजिलेंस विभाग केअधिकारियों को सौंपने के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इस मौके पर आप नेता मोहन सिंह माजरी, करम सिंह, कमल दाखा समेत आप के अन्य नेता मौजूद थे।