पटियालाः सरकारी राजिंदरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां अस्पताल में बेड पर पड़े मरीज पर कुछ हमलावारों ने आकर हमला कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी हमलावार इमरजेंसी वार्ड में घुस गए।
इस दौरान उन्होंने बेड पर लेटे हुए मरीज पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां उक्त हमलावार पहुंच गए और उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में ही बेड पर लेटे युवक पर हमला कर दिया।