फिरोजपुरः आए दिन रिश्तों को तार-तार करने वाले कई मामले सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला फिरोज़पुर के ज़ीरा इलाके से सामने आया है जहां एक पास्टर मामा पर अपनी भांजी पर रेप करने के आरोप लगे हैं।
यह घटना फ़िरोज़पुर के हल्का ज़ीरा की है। लड़की के परिवारक सदस्यों ने बताया कि पास्टर मामा अपनी भांजी को 15 जुलाई को उसके घर से उसको प्राथना के नाम से ले गया था और हिमाचल के एक होटल में उसके साथ ज़बरदस्ती रेप किया। घर वापिस आने के बाद पीड़िता लड़की ने अपने पारिवारिक सदस्यों को बताया जिसके बाद पारिवारिक सदसयों ने पुलिस सदर थाना ज़ीरा में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
वहीं इस मामले में जब थाना सदर के एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। आरोपी मामा अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है और उसको पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।