नंगल – मोहल्ला राजनगर में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है। थाना प्रभारी नंगल डीएसपी नांगल कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला राजनगर निवासी सोनू ने करीब पांच-छह दिन पहले अपना मकान एक प्रवासी को दिया था।
यह भी पढ़ें: Punjab : पॉश इलाके में गोलियां चलने से मचा हड़कंप, एक घायल, देखें वीडियो
फिलहाल पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायडकी टीम को बुलाया है ताकि पुलिस को इस मामले में कोई सुराग मिल सके। डीएसपी कुलवीर सिंह ने बताया कि मौत या हत्या इसका खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है।