लुधियाना। पंजाब रोडवेज और पनबस यूनियन ने बस स्टैंड बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यूनियन के नेताओं ने दोनों विभागों के शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे जो टाइम टेबल बना रहे हैं उसमें निजी कंपनियों को प्राथमिकता दी जा रही है पनबस और रोडवेज को आर्थिक नुकसान होगा, उन्होंने कहा कि वे बस स्टैंड बंद करके लुधियाना से संगरूर टाइम टेबल का विरोध कर रहे हैं और बस स्टैंड बंद होने के कारण न तो बस बस स्टैंड के अंदर आ सकती है और न ही बाहर जा सकती है जिसके कारण बस स्टैंड में बैठे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
यात्रा कर रहे लोगों ने कहा कि उन्होंने टिकट ले लिया है लेकिन वे टिकट का पैसा वापस नहीं कर रहे हैं। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, यूनियन नेता ने कहा कि वे अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने बस स्टैंड पर आये लोगों से माफी मांगी और कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी है तो वे उससे माफी मांगते हैं।