गुरदासपुर : सिविल अस्पताल में देर रात इलाज के लिए दाखिल एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने अस्पताल के अंदर घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पुलिस के सामने यह गुंडागर्दी का नाच हुआ है और तेजधार हथियार चलाए गए।
पंजाब : सिविल अस्पताल में गुंडागर्दी का नंगा नाच, देखें वीडियो#Punjab #Orgy #hooliganism #civi #KanganaRanautl #Dhanush #hospital #watch #jackieShroff #encounternews #encounterindia #video #TwitterX pic.twitter.com/HshZYA3OsP
— Encounter News (@Encounter_India) May 14, 2024
एक पक्ष के घायल जगजीत सिंह और मामले की जांच कर रहे सिटी थाने के SHO ने बताया कि एक पक्ष का संबंध गांव दामुड़ी से संबंधित है और दूसरे पक्ष गांव खोखर राजपूतां के साथ संबंधित है। दोनों पक्षों के दोनों बेटे विदेश में रहते हैं और विदेश में ही दोनों बेटों के बीच पैसों का लेन देन है।
इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। एक पक्ष को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और देर रात दूसरे पक्ष ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसकी जांच की जा रही है।