मोगाः फोकल प्वाइंट में एक भुजिया फैक्ट्री में लगी आग में वहां काम कर रहे एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लुधियाना रोड स्थित फोकल प्वाइंट में भुजिया बनाने की एक फैक्ट्री में करीब 11:30 बजे कुछ मजदूर भुजिया बना रहे थे। अचानक भट्ठी में आज की लपटें तेजी के साथ बाहर आई। जिसमें कढ़ाई के निकट खड़े मजदूर को संभलने का मौका नहीं मिला और बुरी तरह झुलस गया।
फैक्ट्री में काम कर रहे तीन-चार अन्य मजदूर तत्काल बचकर बाहर भागे। शोर होने पर जब तक आसपास के लोग आते। पूरी फैक्ट्री परिसर में आग फैल गई। झुलसे हुए मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मेयर बलजीत सिंह चन्नी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे।
उन्होंने फैक्ट्री के अंदर जलने से मृत मजदूर को खुद दूसरे लोगों की मदद से चादर में बांधकर बाहर लेकर आए। इससे पहले भी पिछले 25 साल से मेयर बलजीत सिंह चन्नी समाज सेवा समिति के माध्यम से सड़क हादसों में मृत अज्ञात लोगों को उठाने और उनके संस्कार करने का काम करते रहे हैं।