लुधियानाः रघुवीर पार्क के पास 4 युवकों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। जहां हमालावारों द्वारार दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबिक एक युवक घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर 4 युवक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये। इसी दौरान दो युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान रास्ते में एक की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।