गुरदासुपर : एसएसपी के दिशा निर्देशों के अनुसार थाना धारीवाल की पुलिस ने पोस्त की खेती करने वाले एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी रानियां और कश्मीर मसीह उर्फ भोला पुत्र रतन मसीह निवासी सिधवा के तौर पर हुई है।
एसएचओ मनदीप सिंह संगोत्रा ने पुलिस टीम के साथ अमनदीप की हवेली पर छापा मारा कर मौके से लगभग 29 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के पौधे बरामद किए। पुलिस ने कश्मीर मसीह को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसका मालिक अमनदीप सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।
