संगरुर : पुलिस चौकी कौहरीया की टीम ने चोरी के 8 मोटरसाइकिलों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। आरोपियों की पहचान रविन्द्र सिंह, जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है। एसएचओ गुरमीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि माननीय एसएसपी सरताज सिंह चाहल ओर डीएसपी परिथवी सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर दिडबा पुलिस द्वारा क्राईम करने वाले लोगों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत गुप्त सूचना मिली कि गांव रोगला से कुछ लोग चोरी का स्पलेंडर मोटरसाइकिल पातडा साईड लेकर जा रहें है, तो पुलिस पार्टी ने नागाखेडी में नाकाबंदी कर आरोपी रविन्द्र सिंह को काबू कर लिया और उसे चोरी का स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी रविन्द्र सिंह का 2 दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ करने पर 7 ओर चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए है। एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि यह सभी मोटरसाइकिल पटियाला की अलग-अलग जगहों से जैसे कुछ काली माता मंदिर ओर कुछ पार्कों से चोरी किए गए थे। आरोपी रविन्द्र सिंह को काबू कर लिया और दूसरे आरोपी जसविंदर सिंह को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। जिन लोगों के मोटरसाइकिल चोरी हुए थे, उनको विभाग की कार्रवाई के तहत बरामद किए मोटरसाइकिल सौंप दिए जाएंगे।