नवांशहरः पंजाब में आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा के निर्देशों के तहत शहीद भगत सिंह नगर के 3 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में तैनात मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत गुरु नानक कॉलेज बंगा में पोलिंग स्टाफ की रिहर्सल हुई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सेक्टर अधिकारियों ने चुनाव कर्मियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं बंगा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किए गए 15 सेक्टर अधिकारियों में से 13 सेक्टर अधिकारियों ने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया, लेकिन आत्मा राम सेक्टर अधिकारी नंबर 9 और हरबंस सिंह सेक्टर अधिकारी नंबर 11 सहित दो सेक्टर अधिकारी इस प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। जिसके बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी बंगा ने गैर-उपस्थिति रहे सेक्टर अधिकारी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों को आरपी अधिनियम 1950 और 1951 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।