मुक्तसर साहिबः मलोट के निकट पड़ते गांव सरावां बोदला में सुबह साढ़े छह बजे एनआईए की टीम ने एक किसान के घर पर दबिश दी। एनआइए की तीन सदस्यीय टीम ने ढाई घंटे तक किसान से पूछताछ की। जाते समय किसान का मोबाइल फोन साथ ले गए। किसान को सात अगस्त को दिल्ली में एनआईए के कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया है। किसान सतनाम सिंह पुत्र हरबंस पाल ने बताया कि उनके घर पर सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआईए की टीम पहुंची। उन्होंने करीब ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ की और घर में जांच की। सतनाम सिंह ने बताया कि वह खेती करता है। उसका भाई करीब 12 साल से इंग्लैंड में गया हुआ है। भाई के साथ फोन पर इंग्लैंड में बातचीत होती रहती है। टीम उसका मोबाइल जब्त करके साथ ले गई है और सात अगस्त को दिल्ली कार्यालय में पहुंचने का नोटिस दिया गया है।
इससे पहले मोगा के निहाल सिंह वाला के गांव धूरकोट रणसीह कलां में भी एनआईए की रेड हुई है। जानकारी के मुताबिक टीम सुबह करीब पांच धूरकोट रणसीह कलां के रहने वाले जसविंदर सिंह और उसके भाई सतनाम सिंह के घर पहुंची। उसके बाद एनआईए ने रात 3 बजे अकाली दल के एक पूर्व सरपंच के घर दबिश दी। मलकीत सिंह दौलतपुर अकाली दल का नेता है। इस दौरान इलाके को सील कर दिया गया। किसी को न घर से बाहर आने दिया जा रहा है और न ही अंदर जाने दिया जा रहा है। वहीं गांव डल्लेवाल के लवशिंद्र सिंह के घर पर भी एनआईए ने दबिश दी। लवशिंद्र सिंह सिख स्टूडेंट फेडरेशन से सम्बंधित है। एनआईए ने एक संदिग्ध फोन कॉल को लेकर छापेमारी की।