पटियालाः हरियाणा के यूटयूबर अरमान मलिक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, हाल ही में धार्मिक विवाद को लेकर यूट्यूबर और उसकी पत्नी ने माफी मांग ली थी और धार्मिक सजा पूरी कर ली थी। लेकिन उनकी मुश्किलें अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, अब पटियाला की जिला अदालत ने 2 मामलों में उन्हें नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक यूट्यूबर को 2 सितंबर को तलब किया गया है। दोनों पत्नियों को भी पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार एक आरोप 2 शादियां करने से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला उनके द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का है। याची ने अदालत में आरोप लगाया है कि अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि 4 विवाह किए हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत किसी भी हिंदू व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है। इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि मलिक ने हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
यह कार्रवाई न केवल धार्मिक विश्वासों का अपमान है, बल्कि हरियाणा कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है। बता दें कि अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल ने पहले धार्मिक सजा पूरी कर ली है। पायल ने मोहाली, पटियाला से लेकर हरिद्वार में जाकर संतों के समक्ष माफी मांग ली है। वहीं, इस दौरान गऊ पूजा तक उन्होंने की है। दरअसल, अरमान मलिक की पत्नी ने माता काली का रूप धारण किया था, जिसके खिलाफ मोहाली पुलिस को शिकायत दी गई थी। आरोप था कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
इसके बाद 22 जुलाई को अरमान मलिक व पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में जाकर माथा टेका और अपनी गलती के लिए माफी मांगी। इसके बाद 23 जुलाई को वह मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में भी पेश हुए, जहां पायल ने सात दिनों तक मंदिर की सफाई और पूजा-पाठ किया। इसके बाद वे हरिद्वार पहुंचे, जहां निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर माफी माँगी और पूजा-पाठ किया। इसके बाद वे दोबारा सामान्य जीवन जीने लगे।