अमृतसर: यूट्यूब ने 19 नवंबर की संध्या के दौरान चल रहे रहीरास साहिब के पाठ के समय श्रीमणि गरुड़वारा प्रबंधक कमेटी के सचखंड श्री हरिमंदर साहिब से गुरबाणी कीर्तन प्रसारण करने वाले आधिकारिक यूट्यूब चैनल SGPC, Sri Amritsar पर एक पूर्व में डाली गई वीडियो के संबंध में अपनी नीति के तहत कार्रवाई करते हुए चैनल की गतिविधि को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
वहीं एसजीपीसी ने इस कार्रवाई की निंदा की है। दरअसल, इस मालमे को लेकर सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 को डाली गई संबंधित वीडियो में एक सिख प्रचारक द्वारा विचार रखते हुए कुछ अभिव्यक्तियां की गई थीं, जो 1984 में घटित घटनाओं से संबंधित सिख इतिहास का हिस्सा हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस पर अपना सिख पक्ष यूट्यूब के साथ साझा कर रही है, परंतु जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता तब तक संगत से अपील है कि यूट्यूब पर सचखंड श्री हरिमंदर साहिब से दैनिक गुरबाणी कीर्तन प्रसारण से जुड़ने के लिए शिरोमणि कमेटी के दूसरे आधिकारिक चैनल https://youtube.com/@officialsgpc से जुड़ें।