मोहाली: फेस-1 में देर रात गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां करीब रात 12:30 बजे एक घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। सफेद रंग की स्कार्पियो में आए बदमाशों ने पहले थार गाड़ी के शीशे पर गोली चलाई और फिर तलवारें लेकर बोनट तोड़ दिया।
फेस-1 के निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि सुबह जिम जाने के लिए जब वे गाड़ी के पास पहुंचे तो पहले उन्हें लगा कि किसी ने गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारा होगा, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी को ठीक से देखा तो गाड़ी के अंदर से एक खोल बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि अब रात में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी के अंदर मिले एक खोल को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
