फिल्लौरः शनिवार देर शाम गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जिसमें गांव गढ़ा स्थित अपने ऑफिस अटवाल हाउस में प्रापर्टी डीलर मनदीप सिंह गोरा पर जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के अनुसार तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। इस हमले में गोरा तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके एक सहयोगी की बाईं टांग में गोली लग गई।
घायल की पहचान संजीव के तौर पर हुई है जिसे तुरंत सिविल अस्पताल फिल्लौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के समय हमलावर एक थार गाड़ी में सवार होकर आए थे। पहले वे कोठी खरीदने के बहाने गोरा से मिलने पहुंचे और बातचीत के कुछ समय बाद अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर के प्रमुख अमन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोरा ने बताया कि फिरौती के लिए उन्हें पहले भी कई धमकियां भरी कॉल आ चुकी है।